सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में छोटी अंजली का किरदार निभाने वालीं सना सईद अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो अब अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी बिता रही हैं.
Photo: Instagram @sanaofficial
सना सईद ने साल 2023 में साबा वैगनर नामक अमेरिकन शख्स से शादी रचाई थी. 30 जनवरी के दिन उनकी शादी को तीन साल भी पूरे हुए. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी और पति साबा वैगनर की कई सारी तस्वीरें शेयर कीं.
Photo: Instagram @sanaofficial
फोटोज में सना और साबा एक-दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आए. उन्होंने कैमरा की तरफ देखते हुए कई सारे क्यूट पोज भी दिए. पोस्ट में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक रही.
Photo: Instagram @sanaofficial
इसी दौरान सना और साबा को लिप-लॉक करते भी देखा गया. दोनों एक-दूसरे को बेहद जुनूनियत के साथ किस करते नजर आए, जिसपर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @sanaofficial
एक फोटो में सना ने अपने कस्टम-मेड कप की भी झलक दिखाई, जिसमें वो और पति साबा वैगनर की प्यारी सेल्फी फोटो डिजाइन हुई है.
Photo: Instagram @sanaofficial
अपने एनिवर्सरी पोस्ट पर सना ने भी एक प्यार भरा कैप्शन अपने पति के लिए लिखा है. उन्होंने शादी के तीन साल पूरे होने पर खुशी जताई और लिखा, 'तुम अब भी मेरे सबसे पसंदीदा इंसान हो, हमेशा.'
Photo: Instagram @sanaofficial
फैंस सना और साबा को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं. लेकिन साथ-साथ एक अहम सवाल भी पूछ रहे हैं. उन्हें जानना है कि क्या उनके पति ने उनसे वो फेमस लाइन 'कुछ कुछ होता है' कही या नहीं. हालांकि एक्ट्रेस ने फैन के इस मजेदार सवाल का जवाब नहीं दिया.
Photo: Instagram @sanaofficial