scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

श्री श्री रविशंकर के चरणों में बैठीं करिश्मा, गौशाला में बिताए सुकून भरे पल, किया सात्विक भोजन

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 1/9

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वो आध्यात्मिक माहौल में नजर आ रही हैं.

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 2/9

करिश्मा ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. एक्ट्रेस उनके चरणों में बैठीं नजर आईं. वो उनके आश्रम आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में सादगी से जिंदगी जीने का लुत्फ उठाती दिखाई दीं. 

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 3/9

करिश्मा ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के एक्सपीरियंस को बेहद सुंदर बताते हुए लिखा कि उनका दिल भर आया है. उनके स्पिरिचुअल गाइडेंस ने एक्ट्रेस की खूब मदद की. 

Advertisement
करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 4/9

एक तस्वीर में करिश्मा पारंपरिक पूजा विधि में हिस्सा लेती नजर आईं. उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया. उन्होंने सभी संतों से मुलाकात की और उनके साथ समय बिताया.

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 5/9

इस दौरान करिश्मा सिम्पल से हरे रंग के सूट और गुलाबी दुपट्टे में बेहद सहज और सादगीभरे लुक में दिखाई दीं. उनकी खूबसूरती ने फैंस का भी खूब दिल जीता.  

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 6/9

करिश्मा ने आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में सुकून के पल बिताए वो गाौशाला में गायों के साथ खेलती, उन्हें दुलार करती नजर आईं. 

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 7/9

करिश्मा ने इस दौरान सात्विक भोजन किया. उन्होंने अपने खाने की थाली की भी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की, जहां दाल-रोटी के साथ तरह-तरह की सब्जियां नजर आईं. उन्होंने मोगरे के गजरे तक का लुत्फ उठाया.

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 8/9

श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में छात्राओं को शिक्षा की भी दी जाती है. इन स्कूली बच्चों के साथ करिश्मा ने भी पोज किया, और बेहद खुश नजर आईं. 

करिश्मा तन्ना (Photo: Instagram @karishmaktanna)
  • 9/9

इन तस्वीरों पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया और करिश्मा की सादगी की तारीफ की. यूजर्स ने जय श्री कृष्णा कहते हुए एक्ट्रेस की खूब तारीफ की और कहा कि जड़ों से जुड़े रहना कितना अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement