scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण जौहर के घर पर 'स्टार किड्स' की पार्टी, पहुंचे शाहरुख के बेटे अबराम

करण जौहर
  • 1/8

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर को बॉलीवुड की बेहतरीन पार्टी होस्ट करने के लिए जाना जाता है. उनकी हर पार्टी में बड़े-बड़े सेलेब्स आते हैं और जश्न का माहौल देखने को मिलता है.

करण जौहर
  • 2/8

करण जौहर सिर्फ स्टार्स की ही पार्टी ऑर्गनाइज नहीं करते हैं, बल्कि वे तो किड्स पार्टी भी कई मौकों पर आयोजित कर देते हैं. वे अपने बच्चों यश और रुही की खुशी के लिए ऐसी कई पार्टी करते रहते हैं.

करण जौहर
  • 3/8

अब एक बार फिर करण ने अपने घर पर एक किड पार्टी ऑर्गनाइज की है. अभी तक पार्टी की तस्वीरें तो सामने नहीं हैं, लेकिन शाहरुख खान के बेटे अबराम की कुछ तस्वीरें सामने जरूर आई हैं.

Advertisement
अबराम
  • 4/8

बताया जा रहा है कि अबराम ने करण की इस किस पार्टी में हिस्सा लिया था. वे अपनी मां गौरी खास संग डायरेक्टर के घऱ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर अबराम की कुछ तस्वीरें वायरल हैं.

अबराम
  • 5/8

वायरल फोटोज में अबराम, गौरी संग गाड़ी में पीछे बैठे दिख रहे हैं. कोरोना काल को देखते हुए दोनों ने ही मास्क लगा रखा है. लेकिन हमेशा अपने फैशन सैंस से इंप्रेस करने वाले अबराम ने इस बार भी इंप्रेस किया. 

अबराम
  • 6/8

उन्होंने एक नीले रंग का मास्क पहन रखा है जिस पर किसी कार्टून की फोटो बनी हुई है. उनका ये फैन्सी मास्क कपड़ो के साथ जंच रहा है. इससे पहले भी अबराम का फैशन सैंस चर्चा का विषय रहा है.

करण जौहर
  • 7/8

वैसे इस समय करण जौहर पार्टी जरूर कर रहे हैं, लेकिन एक दूसरी पार्टी की वजह से ही वे मुसीबत में भी फंसे हुए हैं. पिछले साल हुई एक पार्टी में कई बड़े सितारे आए थे.

करण जौहर
  • 8/8

उस पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसे देख कहां गया था कि सभी ने ड्रग्स ले रखे हैं. अब एनसीबी उसी वीडियो के आधार पर करण जौहर से पूछताछ कर रही है.अभी तक डायरेक्टर को निजी रूप से पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.

Photo Credit- Yogen Shah and Karan Johar Instagram

Advertisement
Advertisement