scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

तलाक के 2 साल बाद कपल की डेट नाइट, रोमांटिक हुए राजीव-चारु, दोबारा बसाएंगे घर?

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 1/8

एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक छाए हुए हैं. आखिर बात ही ऐसी है. तलाक के 2 साल बाद दोनों अपने बीच की कड़वाहट भूलकर फिर से एक दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं. 

 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 2/8

जी हां, एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा बीते कुछ दिनों से बैंकॉक में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी बेटी के साथ अपने बॉन्ड को भी मजबूत करते दिखाई दे रहे हैं. 

 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 3/8

राजीव और चारु वेकेशन से लगातार अपनी फोटोज शेयर करके फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं. अब एक्स कपल की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 

 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Advertisement
Charu Asopa Rajeev Sen
  • 4/8

दोनों ने एक दूजे संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में राजीव और चारु एक दूसरे संग कोजी होते दिखाई दे रहे हैं. ये सिजलिंग फोटोज एक्स कपल की डेट नाइट की हैं.

 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 5/8

राजीव ने कैप्शन में खुद इस बारे में बताया है. राजीव ने लिखा है- डेट नाइट, बैंकॉक नाइट. साथ में रेड रोज वाली इमोजी भी बनाई है. राजीव एक्स वाइफ पर खुलेआम प्यार लुटाते दिखे. 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 6/8

एक्स कपल को एक दूजे संग पब्लिकली कोजी होते देखकर फैंस का मानना है कि उन्हें फिर से एक दूसरे से प्यार हो गया है. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश और हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. उनकी मुस्कान उनकी फीलिंग्स को जगजाहिर कर रही है. 
 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 7/8

राजीव और चारु को एक दूजे की बांहों में देखकर फैंस शॉक्ड भी हैं और दोनों के बीच की दूरियां मिटते देखकर खुश भी हो रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें हमेशा यूं ही साथ में रहने की सलाह दे रहे हैं. 
 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Charu Asopa Rajeev Sen
  • 8/8

राजीव और चारु के रिश्ते की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल की एक बेटी भी है. मगर कुछ सालों बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. तलाक के बाद उन्होंने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए. मगर अब सारी कड़वाहट भूलकर राजीव और चारु फिर से एक होते दिखाई दे रहे हैं. 
 

(Photos: Instagram @asopacharu, @rajeevsen9)

Advertisement
Advertisement