बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने पति आंद्रेई कोसचीव और बेटी राधा संग प्यार भरी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Photo: Instagram @shriya_saran1109
श्रिया और उनके पति आंद्रेई कोसचीव के लिपलॉक फोटोज हर तरफ वायरल रहते हैं. हालांकि एक्ट्रेस अपने पति से कैसे मिलीं, ये कोई नहीं जानता था.
Photo: Instagram @shriya_saran1109
हाल ही में श्रिया कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म 'मिराइ' को प्रमोट करने पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने पति आंद्रेई कोसचीव संग पहली मुलाकात की कहानी सुनाई.
Photo: Instagram @shriya_saran1109
श्रिया बताती हैं कि उन्होंने मालदीव जाने के लिए गलत फ्लाइट पकड़ी थी और इसी दौरान वो आंद्रेई कोसचीव से मिल पाईं. दोनों डाइविंग के शौक के कारण एक-दूसरे से जुड़े थे.
Photo: Instagram @shriya_saran1109
श्रिया ने बताया, 'मालदीव में अप्रैल के महीने में मेरी डाइविंग ट्रिप थी, लेकिन मैं वहां मार्च में चली गई थी. जब मैं वहां लैंड हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि मुझसे एक बड़ी गलती हो गई है. मैं अकेली थी और मुझे मालूम हुआ कि उसी शाम एक खूबसूरत याच साउथ मालदीव की तरफ जा रही है.'
Photo: Instagram @shriya_saran1109
'मेरे पास एक डाइविंग बोट थी, इसलिए मैं चली गई. वहां खूबसूरत सा सनसेट हो रहा था. मैं बोट की डेक पर डरी हुई खड़ी थी क्योंकि मैं बिल्कुल अकेली थी और किसी को नहीं जानती थी. जब मैं पीछे मुड़ी, तब आंद्रेई मेरे पीछे खड़े थे. उस वक्त हम दोनों पहली बार मिले थे.'
Photo: Instagram @shriya_saran1109
श्रिया आगे बताती हैं कि वो और आंद्रेई डाइविंग ट्रिप के दौरान एक-दूसरे के करीब आए. उनकी आपस में बातचीत बढ़ी जिसके बाद डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि आंद्रेई को उनकी फिल्म 'दृश्यम' देखकर थोड़ा डर लगा था क्योंकि उन्हें शक था कि कहीं श्रिया असल जिंदगी में भी वैसी ना हों जैसी वो फिल्म में थीं. हालांकि उन्होंने आंद्रेई को समझाया कि वो सिर्फ फिल्म में किरदार प्ले कर रही थीं.
Photo: Instagram @shriya_saran1109