scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सफेद बाल, चेहरे पर झुर्रियां, बूढ़े शख्स के लुक में दिव्या अग्रवाल को पहचान पाना मुश्किल

दिव्या अग्रवाल
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों जीत का जश्न में डूबी हुई हैं. दोस्तों संग सेल‍िब्रेशन से लेकर फोटोशूट्स तक, वे सोशल मीड‍िया पर हर दूसरे दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें बूढ़े शख्स के रूप में दिव्या का ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी दंग रह जाएगा. 

दिव्या अग्रवाल
  • 2/10

दिव्या का यह ड्रामैट‍िक ट्रांसफॉर्मेशन पॉपुलर वेब सीरीर कार्टेल का है. तस्वीर में दिव्या को बूढ़े शख्स के लुक में देखकर उन्हें पहचान पाना मुमक‍िन ही नहीं है. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट कर अपने लुक पर भी बात की है. 
 

दिव्या अग्रवाल
  • 3/10

वे लिखती हैं- ' कार्टेल देखने के बाद मेरा मूड. @altbalaji की टीम को उनकी कामयाबी पर बधाई देने का मौका नहीं मिला. पूरा शो जबरदस्त था. एकता कपूर मैम मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद.'
 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 4/10

'यह रोल सिनेमा के प्रति मेरे प्यार और पैशन को दिखाता है, जिसे पहचानने वाली आप पहली इंसान थीं. उस मेकअप चेयर में घंटों बैठना, मैंने खुद का बेहतर वर्जन के लिए ही कोश‍िश की. ऊपरवाले का धन्यवाद मुझपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए.'

दिव्या अग्रवाल
  • 5/10

दिव्या ने अपने प्रोस्थेट‍िक मेकअप का भी वीड‍ियो शेयर कर इसकी डिटेल दी है. उन्होंने लिखा- 'मैंने 4 दिसंबर 2019 को कुछ इस तरह अपना बर्थडे मनाया. दोस्त, पर‍िवारवाले घर पर मेरा इंतजार कर रहे थे और मैं उस दिन कार्टेल शुरू करने के लिए बहुत गर्व महसूस कर रही थी.'

दिव्या अग्रवाल
  • 6/10

'ये मेरे प्रोस्थेट‍िक मेकअप की कास्ट है, दो घंटे तक, नाक को छोड़कर बाकी सारे सेंस ब्लॉक थे. मैं शांत थी पर मेरा दिल जोर जोर से धड़क रहा था. बर्थडे विश करते हुए कई कॉल्स आ रहे थे. मैं चिल्लाकर उन्हें यह गुडन्यूज देना चाहती थी, पर मैं ऐसा कर नहीं पा रही थी.'
 

दिव्या अग्रवाल
  • 7/10

'मुझे कहीं ना कहीं इस बात का एहसास था कि ये मेरा बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है. वह मेरे डैड के साथ मेरा आख‍िरी बर्थडे सेल‍िब्रेशन था और मैंने उन्हें बताया कि मैं उनकी पसंदीदा जॉनर की वेब सीरीज कर रही हूं, वो बहुत खुश हुए थे.'

दिव्या अग्रवाल
  • 8/10

दिव्या आगे लिखती हैं- 'जिंदगी ने मुझसे लिया बहुत कुछ है, लेक‍िल जितना भी दिया, जितने भी इंतजार के लिए दिया, मेरे लिए काफी है. मैं बस यही कहूंगी कि भरोसा रखो और काम करते रहो, तुम्हें कोई नहीं रोक सकता. कुछ लोगों के लिए बहुत बड़ी कामयाबी नहीं है पर मेरे काम के लिए मेरी खुशी मेरी सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि है. कार्टेल से मुझे खुशी मिलती है.'
 

दिव्या अग्रवाल
  • 9/10

बता दें दिव्या अग्रवाल ने पिछले साल कोरोना वायरस के चलते अपने पिता को खो दिया था. पिता के निधन के दूसरे दिन ही दिव्या ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसके लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

Advertisement
दिव्या अग्रवाल
  • 10/10

बता दें दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी में बिना किसी कनेक्शन के खेलकर जीत की पगड़ी पहनी. शो में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के साथ उनकी काफी अनबन हुई. ग्रैंड फिनाले में दिव्या को निशांत भट्ट के साथ कंपीट करना था जिसमें एक्ट्रेस ने ट्रॉफी पर अपनी जीत दर्ज की. 

 Photos: @divyaagarwal_official 

Advertisement
Advertisement