'द जेम्स बॉन्ड' फ्रैंचाइजी की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाय' भारत में 30 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले हम आपको उन हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने थ्रिलर फिल्म में एक ब्रिटिश स्पाई की भूमिका अदा की है. उर्सुला आंद्रेस पहली एक्ट्रेस रहीं जो पहली जेम्स बॉन्ड फिल्म का हिस्सा रहीं. इस फिल्म का नाम था 'डॉ नो' (1962). यह पहली बॉन्ड गर्ल के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं, जिन्हें आजतक कोई नहीं भूला पाया है.
'कसीनो रॉयाल' (2006) में ईवा ग्रीन नजर आई थीं. इस किरदार के लिए इन्हें बाफ्ता (ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) राइजिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया था.
फिल्म 'डाय अनदर डे' में हैली बेरी ने बतौर एनएसए एजेंट की भूमिका अदा की थी. दोनों के ही किरदार को काफी पसंद किया गया था.
ऑनर ब्लैकमेन साल 1964 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'गोल्डफिंगर' में नजर आई थीं. इन्होंने बीबीसी की मशहूर सीरीज 'द एवेंजर्स' को बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाने से लिए अलविदा कह दिया था.
जेन सीमॉर साल 1973 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'लिव एंड लेट डाय' में नजर आई थीं. इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना ली थी. एक ही फिल्म से वह काफी पॉपुलर हो गई थीं.
साल 1960 के दशक में जिल सेंट जॉन को बतौर सेक्स सिंबल जाना जाता था. यह साल 1971 में फिल्म 'डायमंड्स आर फॉरएवर' में नजर आई थीं.
साल 1983 में किम बेसिंगर फिल्म 'नेवर से नेवर अगेन' में नजर आी थीं. हालांकि, यह फिल्म कोई ऑफिशियल जेम्स बॉन्ड फिल्म नहीं थी, यह बाहरी स्टूडियो फ्रैंचाइजी के अंतरगत बनी थी. फिल्म में सीन कॉनेरी ने जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी.
साल 2002 में रोजमंड पाइक फिल्म 'डाय अनदर डे' में नजर आई थीं. रोजमंड ने इस फिल्म में MI6 एजेंट की भूमिका निभाई थी जो ब्रिटिश की पहली बॉन्ड ट्रेटर बनी थीं.
बारबरा बाच साल 1977 में फिल्म 'द स्पाई हू लव्ड मी' में नजर आई थीं. इन्हें जेम्स बॉन्ड की फिल्म में एक अहम किरदार मिला था. फिल्म में यह एक ऐसे मिशन पर थीं, जहां उन्हें पता लगाना था कि आखिर सबमरीन्स को चुरा कौन रहा है.
साल 1974 में आई फिल्म 'द मैन विद क गोल्डन गन' में ब्रिट अह्कलैंड MI6 एजेंट का किरदार निभाती नजर आई थीं. इनके किरदार का नाम था मैरी गुडनाइट. यह रॉजर मूरे के अपोजिट फिल्म में नजर आई थीं.