scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: विकास गुप्ता से भिड़े एजाज खान, सालों पुराने 'सच' से हुआ आमना-सामना

एजाज
  • 1/8

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो हमेशा सबसे बड़े विवादों का अखाड़ा बनता है जहां पर सालों पुराने मुद्दों पर भी खुलकर बहस होने लगती है. कई ऐसे विवाद होते हैं जो शायद बाहरी दुनिया में दब जाएं लेकिन बिग बॉस के अंदर उनका उठना लाजिमी दिखता है.
 

एजाज
  • 2/8

अब शुक्रवार के एपिसोड में विकास गुप्ता और एजाज खान के बीच बड़ी लड़ाई हो गई है. लड़ाई भी उस मुद्दे को लेकर जिसे कई साल बीत चुके हैं. इस विवाद के साथ प्यार, धोखा, उकसाना सबकुछ जुड़ा हुआ है.

एजाज
  • 3/8

एजाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड तो आपको याद ही होगी जिसे लेकर एक्टर ने कई बार शो में बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी एक्स ने उन्हें धोखा दिया, उनके पेट डॉग को लेकर भाग गईं और उन पर दहेज का केस भी ठोक दिया.

Advertisement
एजाज
  • 4/8

अब उस पूरी कहानी में विकास गुप्ता का भी अहम रोल है. खुद विकास गुप्ता ऐसा नहीं मानते हैं, लेकिन एजाज को ऐसा जरूर महसूस होता है. उनकी नजरों में विकास ने ही उनकी एक्स को उनके खिलाफ भड़काया था.

एजाज
  • 5/8

एपिसोड में देखा गया कि एजाज खान काफी ज्यादा गुस्सा हैं. आलम ये हो गया है कि वे घर की प्रापर्टी तक को तोड़ रहे हैं.

विकास
  • 6/8

वहीं विकास भी एजाज को झूठ ना बोलने की नसीहत दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एजाज ने अपने पिता का नाम लेकर इस शो में गलत बोला है. 

विकास
  • 7/8

वैसे विकास गुप्ता के गेम की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ने साबित करने का दूसरा मौका दिया है. अर्शी को पूल में धक्का देकर बाहर हुए विकास को दोबारा एंट्री दी गई है.

विकास
  • 8/8

उन्होंने दोबारा एंट्री लेते ही घर की कैप्टेंसी भी संभाल ली है और कई रिश्तों में दरार लाने का काम भी कर दिया है. इस समय अर्शी खान का राहुल वैद्य और अली संग रिश्ता खराब हो गया क्योंकि उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में विकास को जीत दिलवा दी.

Photo Credit- Eijaz and Vikas Instagram

 

Advertisement
Advertisement