फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम ने 28 साल पहले साउथ सुपरस्टार अरविंद स्वामी के साथ मिलकर फिल्म रोजा बनाई थी. उस रोमांटिक फिल्म में बेहतरीन अभिनय कर अरविंद ने सभी के दिल में अलग जगह बना ली.
अरविंद ने उस फिल्म के बाद और कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन उन्हें याद हमेशा रोजा वाले ऋषि कुमार के तौर पर किया गया. अब कई सालों बाद अरविंद स्वामी फिर सभी को चौंकाने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
अरविंद स्वामी को कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में अहम किरदार निभाने का मौका मिल गया है. उन्हें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री MGR का रोल दे दिया गया है.
इतनी बड़ी शख्यिसत का रोल निभाना अपने आप बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. लेकिन मेकर्स ने अरविंद की जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देख सभी यहीं कह रहे हैं कि कुछ बहुत बड़ा और खास होने जा रहा है.
MGR के रोल में में अरविंद स्वामी ना सिर्फ शानदार दिखाई दे रहे हैं बल्कि उनका स्टाइल भी हूबहू उनके जैसा ही लग रहा है. इस वजह उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
वैसे फैन्स ने अरविंद को लेकर एक और बात गौर से देखी है. वो बात ये है कि अरविंद स्वामी ने अपने लुक्स पर काफी काम किया है. उनकी बॉडी भी अब काफी शानदार दिखाई पड़ती है.
अगर उनकी तुलना रोजा के ऋषि कुमार से की जाए, तो उन्हें पहचानना भी मुश्किल साबित हो जाएगा. लेकिन अब क्योंकि लंबे समय बाद फिर अरविंद को एक मजबूत रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा, इसलिए तमाम फैन्स उत्साहित हैं.