scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

थियेटर-स्पा जैसी सुविधाएं, अंदर से ऐसा होगा बिग बॉस का घर, सामने आईं तस्वीरें

सलमान खान
  • 1/8

बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर आने जा रहा है. कोरोना संकट के बीच नए सीजन को लेकर कई सारे बदलाव भी हुए हैं साथ ही कई सारी लग्जरी जरूरतें भी जोड़ी गई हैं. 

सलमान खान
  • 2/8

बिग बॉस के 14 सीजन के लिए घर को बड़े पैमाने पर नए तरीके से सजाया गया है. नई तरीके की सुविधाएं जोड़ी गई हैं जिनकी फोटोज सामने आई हैं.


Photo: Colorstv_official

सलमान खान
  • 3/8

खुद होस्ट सलमान खान ने घर का एक टूर कराया है. उन्होंने बताया कि यहां इस बार हिस्सा लेकर आने वाले प्रतियोगियों को कैसे रखा जाएगा. 

Photo: Colorstv_official

Advertisement
सलमान खान
  • 4/8

इस बार सबसे ज्यादा ध्यान सेफ्टी और लग्जरी पर दिया गया है. घर में इस बार प्रतियोगी मॉल, स्पा और मूवी थियेटर के मजे ले सकेंगे. 

Photo: Colorstv_official

सलमान खान
  • 5/8

यही नहीं बिग बॉस के घर के अंदर इस बार प्रतियोगियों के लिए मॉल और रेस्त्रां जैसी सुविधाएं भी होंगी. मॉल के आगे बड़े अक्षरों में BBMALL लिखा हुआ दिख रहा है. यहां प्रतियोगी शॉपिंग भी कर सकेंगे. 


Photo: Colorstv_official

 

सलमान खान
  • 6/8

सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो फोटोज दिखाईं उसमें ये सब सुविधाएं दिख रही हैं. 


Photo: Colorstv_official

सलमान खान
  • 7/8

यहां हर हफ्ते प्रतियोगी, यूनिट और क्रू का कोरोना टेस्ट होगा. बिग बॉस के क्रिएटिव हेड मनीषा शर्मा ने इसे लेकर कहा कि ये कैसे होगा इसकी डिटेल जानकारी दी जाएगी. 

सलमान खान
  • 8/8

शो के कई प्रोमो भी रिलीज किए गए हैं. हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान जैसे सितारें बिग बॉस को प्रमोट करते नजर आए. इस बार का बिग बिग बॉस बेहद खास होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement