scorecardresearch
 

11 साल से बिग बॉस के होस्ट हैं सलमान खान, हर साल लेते हैं करोड़ों में फीस

सलमान खान ग्रैंड प्रीमियर, ग्रैंड फिनाले के अलावा बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड शूट करते हैं. अमूमन वीकेंड का वार की टीआरपी वीकडेज के मुकाबले ज्यादा होती है. इससे ही सलमान के फैंडम का अंदाजा लगता है.

Advertisement
X

देश का सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो को सलमान खान पिछले 11 सालों से होस्ट कर रहे हैं. पिछले सीजन में एक्टर ने खुद कहा था कि बिग बॉस के साथ उनका रिश्ता अब प्रोफेशनल नहीं पर्सनल हो गया है. बिग बॉस के साथ सलमान का एक रिश्ता सा बन गया है. वहीं फैंस के लिए सलमान खान बिग बॉस के परफेक्ट होस्ट हैं. वे सलमान के बिना इस शो की कल्पना तक नहीं कर सकते.

करोड़ों में फीस लेते हैं सलमान खान
अब ये सलमान खान की दबंग और राउडी पर्सनैलिटी का ही नतीजा है कि वे बिग बॉस के लिए एकदम फिट बैठते हैं. कंटेस्टेंट्स को डांटना हो या उनकी टांग खिचांई करना, विवादित पचड़ों को शांति से सुलझाने का हुनर, ऐसे कई सारी क्वॉलिटी हैं, जिसकी बदौलत ही पिछले 11 सालों से सलमान इस शो में बने हुए हैं. हर साल सलमान खान की फीस को लेकर भी काफी चर्चा होती है. बिग बॉस होस्ट करने के लिए दबंग खान करोड़ों में फीस लेते हैं. हालांकि उनकी ये फीस कितनी है इसका खुलासा तो आज तक नहीं हुआ. पर इतना जरूर है कि सलमान खान को मोटी रकम ऑफर की जाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Make your parents proud, your enemies jealous, and yourself happy💕🌠 . #SalmanKhan #salman #beingsalmankhan #salmanholics #salmancandid #salmanswag #salmansmile #salmanfans #l4l #f4f #r4r #likeforlike #like4like #followforfollow #recentforrecent #tagforlikes #zaynmalik #gigihadid #biggboss14 #bb14 #biggboss #colorstv

A post shared by Salman Khan is in My Blood (@salmanholics) on

Advertisement

सीजन 14 के लिए कितनी फीस ले रहे सलमान खान?
पहले रिपोर्ट्स थीं कि बिग बॉस 2020 के लिए सलमान ने हर एपिसोड के 16 करोड़ चार्ज किए गए हैं. इसके बाद कहा गया कि दबंग खान बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे. एक्टर को एक एपिसोड के 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. सलमान की फीस को लेकर हर साल ऐसी अटकलें चलती हैं. लेकिन आज तक एक्टर या मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. सलमान ग्रैंड प्रीमियर, ग्रैंड फिनाले के अलावा बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड शूट करते हैं. अमूमन वीकेंड का वार की टीआरपी वीकडेज के मुकाबले ज्यादा होती है. इससे ही सलमान के फैंडम का अंदाजा लगता है.


 

Advertisement
Advertisement