scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त हैं जैस्मिन भसीन, बिग बॉस में दिखेगा चुलबुला अंदाज

जैस्मिन भसीन
  • 1/10

बिग बॉस 14 में टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नजर आएंगी. कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रहीं जैस्मिन को फैंस काफी पसंद करते हैं. जैस्मिन ने बिग बॉस 14 के प्रीमियर के लिए अपना डांस एक्ट शूट कर लिया है. जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद जैस्मिन की बिग बॉस 14 में एंट्री पक्की मानी जा रही है. जानते हैं जैस्मिन भसीन के बारे में.

जैस्मिन भसीन
  • 2/10

जैस्मिन ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. वे कई टीवी और प्रिंट एड में नजर आईं. तमिल फिल्म वानम से जैस्मिन ने एक्टिंग डेब्यू किया. 
 

जैस्मिन भसीन
  • 3/10

जैस्मिन ने सीरियल टशन-ए-इश्क से टीवी पर करियर शुरू किया था. इसके बाद वे दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी है जी, नागिन 4 में नजर आईं. 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/10

जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी 9 और खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया में पार्टिसिपेट किया था. जैस्मिन को उनके पहले शो टशन-ए-इश्क से ही पॉपुलैरिटी मिल गई थी.

जैस्मिन भसीन
  • 5/10

टीवी शोज में काम करने से पहले जैस्मिन ने साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया. वे तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू मूवीज में नजर आईं. 
 

जैस्मिन भसीन
  • 6/10


जैस्मिन भसीन बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी दोस्त हैं. वे सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने शो में पहुंची थीं.

जैस्मिन भसीन
  • 7/10

जैस्मिन-रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल दिल से दिल तक में काम किया था. शूटिंग के दौरान रश्मि और जैस्मिन के बीच तनाव की खबरें थीं. वहीं रश्मि और सिद्धार्थ में भी मनमुटाव हुआ था.
 

जैस्मिन भसीन
  • 8/10

जैस्मिन भसीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो टीवी एक्टर अली गोनी संग उनका नाम जुड़ता रहा है. हालांकि दोनों हमेशा से उनके बीच अफेयर होने की बात को मना करते आए हैं. 

जैस्मिन भसीन
  • 9/10


जैस्मिन-अली ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है. दोनों को पिछली बार साथ में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया में देखा गया था. अली के भी बिग बॉस 14 में आने की खबरें थीं. 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 10/10


Photos: जैस्मिन भसीन इंस्टाग्राम
 

Advertisement
Advertisement