बिग बॉस 14 में कौन-कौन कंटेस्टेंट हिस्सा लेगा इसे लेकर बज बना हुआ है. कई स्टार्स के नाम भी सामने आए हैं. एक्ट्रेस टीना दत्ता का नाम भी इस लिस्ट में था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस तरह की खबरों को नकार दिया है. उन्होंने बड़े ही स्पेशल तरीके से खबरों का खंडन किया है. टीना दत्ता ने बिग बॉस के लिए एक लव लेटर लिखा है.
कैप्शन में टीना ने लिखा- मेरे फेवरेट बिग बॉस के लिए लव लेटर, रोमांस खराब मत करना.
टीना दत्त ने लिखा लव लेटर
लव लेटर में टीना ने लिखा- डियर बिग बॉस, क्या आपको पता है कि आपको कितना प्यार किया जाता है?? मैं बताती हूं, मैंने पहले कभी नहीं बताया. हे भगवान! जब से आपके साथ मेरे काल्पनिक संबंधों की अफवाहें शुरू हुई हैं, मेरा फोन नॉनस्टॉप बज रहा है. मुझे उस लड़की की तरह फील हो रहा है जिसकी तुरंत सगाई हुई हो. मीडिया से कॉल, हम दोनों के बारे में सुर्खियों और इतनी जिज्ञासा. मैं सोच रही हूं कि ये खिचड़ी पकी ही कैसे? माय डार्लिंग, ये मैच न तो स्वर्ग में, न ही पृथ्वी पर और न ही भारतीय टेलीविज़न पर बनाया गया है. इसलिए याद रखें कि मैं अभी भी आपको प्यार करती हूं, लेकिन एक ऑडियंस के रूप में और एक प्रतियोगी के रूप में नहीं. Love Tinzi Tinaa Datta."
वर्क फ्रंट पर, टीना को शो उतरन से फेम मिला. वो सीरियल शनि में भी दिखीं. इसी बीच उन्होंने कई रियलिटी शो जैसे खतरों के खिलाडी में भी काम किया. टीना दत्ता ने एकता कपूर के सीरियल डायन में भी काम किया.