scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वेकेशन पर गोविंदा की भांजी, पति के कंधे पर बैठकर दिए पोज, फैन्स बोले- क्यूट

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 1/8

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को पता लगता रहता है कि वो लाइफ में क्या कर रही हैं.

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 2/8

अभी तो आरती, एक्टिंग से दूर हैं. जबसे शादी हुई है, वो घर पर और पति के साथ ही टाइम स्पेंड कर रही हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर कर वो बताती हैं कि निजी जिंदगी में वो काफी व्यस्त चल रही हैं.

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 3/8

जबसे आरती की शादी हुई है, वो पति दीपक चौहान के सात हर 2-3 महीने में घूमने जाती रहती हैं. इस दौरान के सारे अपडेट्स वो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.

Advertisement
आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 4/8

आजकल आरती और दीपक, अमेरिका, न्यूयॉर्क घूमने के लिए गए हुए हैं. कुछ दिनों पहले आरती ने बताया था कि वो वेकेशन पर आकर बहुत खुश होती हैं.

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 5/8

अब दीपक के साथ आरती ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि दीपक के कंधे पर आरती बैठकर पोज दे रही हैं.

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 6/8

फैन्स के बीच दोनों की केमिस्ट्री और रोमांटिक अंदाज की काफी चर्चाएं हो रही हैं. एक फैन ने लिखा- ये कपल काफी क्यूट है. एक और फैन ने लिखा- इन्हें खुश देखकर खुशी होती है. 

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 7/8

बता दें कि दीपक, पेशे से बिजनेसमैन हैं. दोनों की मुलाकात, आरती के 'बिग बॉस 13' के घर से निकलने के बाद हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और अब शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. 

आरती सिंह (Photo: Instagram @artisingh5)
  • 8/8

आरती के घर गणपति विराजे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने घर को खूब सजाया था. वीडियो भी इस दौरान का उन्होंने शेयर किया था. 

Advertisement
Advertisement