बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही मां बनने वाली हैं. परिणीति ने अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग मिलकर ये खुशखबरी शेयर की थी. सोशल मीडिया पर कपल ने एक केक की फोटो शेयर फैंस का दिन बनाया था.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट केक की फोटो शेयर की थी, जिसपर दो नन्हे पैर बने थे. इसपर लिखा था 1+1 = 3. इसी के साथ दोनों ने बताया था कि वो जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)
प्रेग्नेंसी का ऐलान करने के बाद परिणीति चोपड़ा ने अपनी पहली पोस्ट शेयर कर दी है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस को खूबसूरत व्हाइट ड्रेस में देखा जा सकता है. परिणीति नंगे पैर एक कमरे में खड़ी पोज कर रही हैं और प्यारी लग रही हैं.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)
इसके अलावा परिणीति ने पति राघव संग वक्त बिताते हुए भी एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों बारिश में चाय पीते हुए साथ बगीचे में घूम रहे हैं. परिणीति यहां मस्ती के मूड में दिख रही हैं.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)
अपने आम और अमरूद के प्यार को भी परिणीति चोपड़ा ने तस्वीरों के जरिए दिखाया है. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि वो कभी आम और अमरूद में से एक नहीं चुन पाती हैं. हम सभी का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)
परिणीति ने अपने गेम डे की झलक भी फैंस को दी. इस फोटो में उन्हें गेम की टाइटल्स टेबल पर सजी हुई है. साथ ही हरी मिर्च के साथ टीन प्लेट वड़ा पाव भी रखे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि खेल के साथ घर के बनाए वड़ा पाव का मजा भी उन्होंने लिया था.
(Photo: Instagram/@parineetichopra)