scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नजरों से दूर हुआ एक्टर पति, पत्नी को सताया अकेलापन, यादकर बोली- अब समझ आया...

अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 1/8

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 2/8

वो वहां परिवार से दूर एक पेंटहाउस में डेढ़ महीनों के लिए बंद हैं, लेकिन इधर उनकी याद में पत्नी नेहा स्वामी तड़प रही हैं. उन्होंने पति को डेडिकेट एक पोस्ट शेयर किया. 

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 3/8

नेहा ने कुछ फोटोज भी साझा कीं जहां वो पति की बाहों में रोमांटिक होती दिखीं. उन्होंने कैप्शन में पति अर्जुन के लिए अपना प्यार जताया है और बताया कि उन्हें उनकी कमी कितनी खल रही है. 

Advertisement
नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 4/8

नेहा ने लिखा- जब मैं अकेली बैठती हूं तो हमेशा तुम्हारे बारे में ही सोचती हूं. इस बारे में कि तुम हमारे लिए कितनी मेहनत करते हो. इस हफ्ते अकेले रहकर मैंने सच में समझा है कि तुम हर दिन कितना प्रयास और समर्पण करते हो.

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 5/8

नेहा ने आगे कहा कि- अब मुझे एहसास हुआ है कि तुम्हारा काम सिर्फ काम नहीं है. बल्कि तुम्हारी पहचान है. तुम्हारी मौजूदगी, तुम्हारी मेहनत, तुम्हारी ऊर्जा… सब जगह महसूस होती है. और मैं उसे दिल से महसूस करती हूं.

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 6/8

नेहा ने बताया कि वो अर्जुन का हमेशा साथ देंगी. वो लिखती हैं- लेकिन मैं तुम्हें कभी गिरने नहीं दूंगी. मैं हमेशा तुम्हारे साथ मजबूत सहारे की तरह खड़ी रहूंगी, ताकि तुम्हें ऊंचाई पर पहुंचते देख सकूं. तुम्हारे लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे राइजर.

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 7/8

नेहा ने सरेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा कि- मैं तुमसे प्यार करती हूं. और बेसब्री से तुम्हारे लौटने का इंतजार कर रही हूं. तस्वीर में अर्जुन पत्नी के माथे पर प्यार से किस करते दिख रहे हैं. कपल की लवेबल फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं.

नेहा स्वामी, अर्जुन बिजलानी (Photo: Instagram @nehaswamibijlani)
  • 8/8

बता दें, अर्जुन और नेहा की शादी को 12 साल हो चुके हैं. एक्टर बता चुके हैं कि वो दोनों लगभग 22 सालों से साथ हैं. 20 मई 2013 को कपल ने सात फेरे लिए थे. इनका एक बेटा- अयान बिजलानी है.

Advertisement
Advertisement