करिश्मा कपूर और उनके बच्चे समायरा और किआन खबरों में बने हुए हैं. करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर के अचानक हुए निधन के बाद उनकी 30,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पर हक के लिए उनके परिवार में घमासान हो रहा है. संजय की पत्नी प्रिया सचदेव पर आरोप लग रहे हैं. तो वहीं संजय की मां और करिश्मा के बच्चों को भी अपने हिस्से के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है.
Photo: Instagram/@priyaskapur
करिश्मा कपूर और संजय कपूर एक वक्त पर बॉलीवुड के जाने-माने कपल हुआ करते थे. अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने संजय का हाथ थामा था. तब संजय दिल्ली के जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट हुआ करते थे और तलाकशुदा थे. उनकी एक शादी पहले ही टूट चुकी थी और करिश्मा से वो दूसरी शादी करने जा रहे थे. तब मुंबई में कई लोगों के मन में सवाल थे कि आखिर ये संजय कपूर है कौन.
Photo: India Today Archive
29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने संजय कपूर संग शादी रचाई थी. धूमधाम से हुए इस ब्याह में कपूर खानदान की शान देखने को मिली. खबरों की मानें तो उन दिनों करिश्मा की मां बबीता ने कहा था, 'संजय अच्छा इंसान है और एक बिजनेसमैन के टैग से बढ़कर कुछ मायने नहीं रखता.' वहीं ये भी कहा गया था कि करिश्मा की स्टार पावर का असर संजय पर भी हुआ था.
Photo: India Today Archive
इस रॉयल वेडिंग के बाद करिश्मा कपूर ने अपनी बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स निपटाए और दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं. तब करिश्मा का शो 'करिश्मा: अ मिरेकल ऑफ डेस्टिनी' आया करता था, जिसकी शूटिंग के लिए एक्ट्रेस दिल्ली से मुंबई लगातार ट्रैवल करती थीं. हालांकि खबरों की मानें तो संजय को ये पसंद नहीं था. ऐसे में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा और अपना बॉलीवुड करियर भी पीछे छोड़ दिया था.
Photo: India Today Archive
बताया जाता है कि मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी का असर करिश्मा कपूर पर गहरा पड़ा था. वो दिल्ली के सोशल सर्कल में अपनी जगह नहीं बना पाई थीं. मार्च 2005 में करिश्मा ने बेटी समायरा को जन्म दिया था और मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो संजय तब उनके पास तलाक के कागज लेकर गए थे. लेकिन एक्ट्रेस ने साइन करने से मना कर दिया. फिर काफी रूठने-मनाने के बाद उनका रिश्ता बेहतर हुआ और 2011 में बेटे किआन का स्वागत कपल ने किया.
Photo: India Today Archive
लेकिन ये शादी वक्त के इम्तिहान पार नहीं कर पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर के परिवार ने करिश्मा की मां बबीता पर उनकी जिंदगी में दखल का आरोप लगाया था. वहीं जब करिश्मा कपूर ने संजय से तलाक की अर्जी डाली तो घरेलू हिंसा और कथित रूप से ड्रग्स के इल्जाम का आरोप उनपर लगाया था.
Photo: Instagram/@priyaskapur
तलाक का मामला बढ़ते-बढ़ते काफी बढ़ गया था. इस मुश्किल भरे तलाक के दौरान करिश्मा और संजय ने एक दूसरे पर कई बड़े आरोप लगाए. एक्ट्रेस के परिवार ने उनका साथ दिया और 2016 में संजय और करिश्मा की जोड़ी टूट गई. जल्द ही संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. लेकिन बेटी समायरा और बेटे किआन की परवरिश वो फिर भी करिश्मा संग मिलकर कर रहे थे.
Photo: Instagram/@therealkarismakapoor
2017 में संजय कपूर और प्रिया सचदेव की शादी हुई थी. दोनों का एक बेटा भी था. जानकारी के मुताबिक, प्रिया सचदेव ने कपल में दावा किया है कि करिश्मा पिछले 15 सालों से संजय की जिंदगी से गायब हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने बच्चों का साथ पिता के संपत्ति मामले में दे रही हैं.
Photo: Instagram/@therealkarismakapoor