scorecardresearch
 

क्या क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है?

क्र‍िकेटर युवराज सिं‍ह और उनकी पत्नी हेजल कीच के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.    

Advertisement
X
हेजल कीच-युवराज सिंह
हेजल कीच-युवराज सिंह

क्र‍िकेटर युवराज सिं‍ह और उनकी पत्नी हेजल कीच के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.    

हेजल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक सोशल पोस्ट के जरिए अनबन की खबरों पर सफाई देने की कोशिश की है. दरअसल, हेजल ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में युवराज और उनके पूरे परिवार के साथ लॉन्गड्राइव पर नजर आ रही हैं. इस फैमिली आउटिंग की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, 'फैमिली के साथ बिताए गए पल सबसे खास, खुशहाल और बेहतरीन पल.'

मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो हेजल ने शादी में अनबन की खबरों का खंडन करने के लिए ही फैमिली के साथ तस्वीरों को पोस्ट किया है.

बता दें दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दो साल के लंबे चले रिलेशनशिप के बाद स्टार क्रिकटर युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजेल के साथ 30 नवंबर 2016 में शादी की थी. दोनों ने शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ चंड़ीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में  शादी की थी.

Advertisement

An epic night again ! One more to go we can do it 💃🏼☝🏼️🤓😎 @harbhajan3 @shikhardofficial @sachintendulkar @zakkhan34 @hazelkeechofficial

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

इसके बाद गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल युवराज सिंह और हेजल कीच ने दिल्ली में पोस्ट सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी रखी थी. पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की इस संगीत पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

Advertisement
Advertisement