scorecardresearch
 

आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्‍म दावत-ए-इश्‍क का ट्रेलर लॉन्‍च

आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्‍म दावत-ए-इश्‍क का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है.

Advertisement
X
दावत-ए-इश्‍क में आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा
दावत-ए-इश्‍क में आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा

आदित्‍य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्‍म दावत-ए-इश्‍क का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बन रही फिल्‍म पांच सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्‍म के प्रोड्यूसर हैं आदित्‍य चोपड़ा वहीं इसके लेखक और निर्देशक हैं हबीब फैजल.

फिल्म में लखनवी और हैदराबादी जायकों का तड़का है. परिणीति ने हैदराबाद की गुलरेज की भूमिका निभाई है जबकि आदित्‍य रॉय कपूर लखनऊ के आशिक तारिक की भूमिका में दिखेंगे.

तो आप भी यशराज फिल्‍म्‍स के किचन के इस नए डिश का लुत्‍फ उठाइए...


Advertisement
Advertisement