फिल्म 'पाप', 'जहर', 'अकसर' और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है. 201 3 में उदिता ने फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के साथ शादी की .
उदिता द्वारा बेबी गर्ल को जन्म दिए जाने की जानकारी डायरेटर महेश भट्ट ने ट्वीट करके दी है.
Mohit Suri and Udita have received a gift from the Gods! A baby girl has just descended from the 'skies' into their life.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) January 2, 2015
उदिता गोस्वामी एक्टर डायरेक्टर पूजा भट्ट की कजिन है. पूजा भट्ट ने ही उदिता को अपनी फिल्म 'पाप' के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च किया था. उसके बाद उदिता अपने डायरेक्टर पति मोहित सूरी की फिल्म 'जहर' में भी अहम रोल में नजर आईं. फिल्म 'एक विलेन' के डायरेक्टर मोहत सूरी इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी की शूटिंग में बिजी हैं.