scorecardresearch
 

मोहित सूरी की बहन स्माइली ने शादी रचाई

'एक विलेन' फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी की अभिनेत्री बहन स्माइली ने बुधवार को डांस इन्स्ट्रक्‍टर विनीत बंगेरा संग शादी रचाई.

Advertisement
X

'एक विलेन' फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी की अभिनेत्री बहन स्माइली ने बुधवार को डांस इन्स्ट्रक्‍टर विनीत बंगेरा संग शादी रचाई.

फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'बारिश के देवता ने विनीत और स्माइली (मेरी भांजी) पर अपना आशीर्वाद बरसाया.' मोहित ने भी इस नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और उसके टाइटल में लिखा, 'पहली झलक जारी. स्माइली और विनीत की शादी. ट्रेलर जल्द आ रहा है.' 

स्माइली ने वर्ष 2005 में मोहित सूरी की फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में कदम रखा था. वह टेलीविजन धारावाहिक 'जोधा अकबर' में भी नजर आईं.

Advertisement
Advertisement