आने वाली फिल्म 'रोक' के सेट पर मीडियावालों के उन्हें न पहचानने से यह बात सामने आई कि सबसे हॉट सेक्सी बेब का खिताब पाने वाली उदिता गोस्वामी अब बॉलीवुड की भूली-बिसरी दास्तान में तब्दील हो रही हैं.
हालांकि उन्हें ऐसा महसूस नहीं होता. उनके तर्क पर गौर फरमाएं तो हंसी नहीं रुकती. बकौल उदिता, 'अब मैं बहुत कम काम करती हूं और ज्यादातर ऑफर्स को खारिज कर देती हूं. 'ठहरिए, चुटकले वाली बात अभी बाकी है.
वे बहुत गंभीर अंदाज में कहती हैं, 'अब मैं सीरियस रोल करना चाहती हूं और कई फिल्मों की बात हो रही है.' उनका तर्क है कि वे अब एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने के कारण कम काम करना चाहती हैं. मतलब यह कि उन्हें ग्लैमरस रोल से परहेज नहीं है. कुल जमा यही कि जब कॅरिअर शांत हो, तो किसी का भी दिमाग ऐसे ही अशांत हो सकता है.