'जहर' फेम उदिता गोस्वामी मां बनने वाली हैं. अगले साल जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. यानी एक के बाद एक मोहित सूरी के घर खुशियों का तांता लगा हुआ है.
मोहित सूरी ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में शेयर करते हुए कहा, 'उदिता मां बनने वाली हैं. लेकिन वह खुद यह बात शेयर करने में शर्मा रही हैं. उन्हें यह भी डर है कि जहां एक साथ इतनी सारी खुशियां उनकी जिंदगी में आ रही हैं, कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए'.
फिल्म 'एक विलन' की सफलता के बीच मोहित सूरी की बहन और फिल्म 'कलयुग' फेम स्माइली सूरी की शादी हो गई. और अब बच्चे की खबर से पूरे सूरी परिवार में जश्न जारी है.