scorecardresearch
 

कप‍िल शर्मा शो की शानदार ओपन‍िंग, फैंस ने ट्विटर पर ऐसे किया रिएक्ट

कपिल शर्मा ने ए‍क बार फिर छोटे पर्दे पर अपने कॉमेडी शो के साथ वापसी की है. शन‍िवार को टेलीकास्ट हुए पहले एपिसोड में शो के गेस्ट बने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी.

Advertisement
X
द कप‍िल शर्मा शो
द कप‍िल शर्मा शो

कपिल शर्मा ने ए‍क बार फिर छोटे पर्दे पर अपने कॉमेडी शो के साथ वापसी की है. शन‍िवार को टेलीकास्ट हुए पहले एपिसोड में शो के गेस्ट बने रणवीर सिंह और सारा अली खान. इस शो का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में कप‍िल शर्मा पर भी इस बात का प्रेशर था कि शो शानदार हो. फिलहाल द कप‍िल शर्मा शो को पहले द‍िन से ही फैंस का प्यार मिलना शुरू हो गया है. इस बात की गवाही सोशल मीड‍िया मिल रहे कमेंट से झलक रही है.

सोशल मीड‍िया पर फैंस ने कप‍िल शर्मा की वापसी का शानदार वेलकम किया है. इस बार शो में हर बार की तरह नवजोत सिंह सिद्धू बतौर जज नजर आ रहे हैं. कपिल के अलावा शो में चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा भी है और इसके फर्स्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक, भारती स‍िंह नजर आए.

Advertisement

बता दें कप‍िल शर्मा का शो 29 द‍िसंबर से रात 9.30 बजे से शुरू हुआ है. दूसरी तरफ इस शो को टक्कर देने के ल‍िए कप‍िल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर अपना शो लेकर आ चुके हैं. सुनील ग्रोवर के शो का नाम कानुपर वाले खुरानाज है. हालांकि सुनील के शो को अब तक अच्छा र‍िस्पांस नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement