scorecardresearch
 

रणवीर संग किसी कमिटमेंट में नहीं बंधना चाहती थी दीपिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में वह रणवीर सिंह के साथ ओपन रिलेशनशिप में रहना चाहती थीं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि रिश्ते को इस मुकाम तक लाने से पहले दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दीपिका पादुकोण ने एक मैगजीन से बातचीत में बताया कि वह शुरुआत में रणवीर के साथ एक ओपन रिलेशनशिप चाहती थीं. मैं किसी कमिटमेंट में नहीं बंधना चाहती थी.

दीपिका ने कहा, "बात उसकी नहीं थी. बात ये थी कि मैं रिलेशनशिप में आना चाहती हूं या नहीं. क्योंकि मैं उससे पहले कई बार रिलेशनशिप में आ चुकी थी और मेरा यकीन कई बार टूटा था. जब मैं रणवीर से मिली तब तक मैं इस सब से थक चुकी थी. मैं लगातार रिलेशनशिप्स में रही थी. मैं कुछ वक्त तक अकेली रहना चाहती थी. मैंने किसी को भी बस यूं ही डेट नहीं किया था."

Advertisement

View this post on Instagram

#TheNewGirl @instylemagazine

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एक्ट्रेस ने बताया, "चाहे र‍िश्ता एक साल को रहा हो, या दो साल को या तीन साल को, वे सभी प्रॉपर रिलेशनशिप थे. ये हमेशा ऐसे था कि यदि आप किसी को प्यार करते हो तो आप उस रिश्ते को अपना 100 परसेंट देते हो." जब रणवीर दीपिका की जिंदगी में आए तब उनका दिल टूटा ही था. उन्होंने बताया, "जब ये रिश्ता खत्म हुआ, जिसे मैंने साल 2012 में खत्म किया था तब मेरे मन में था कि बस... अब बहुत हो गया."

View this post on Instagram

#Repost @hungvanngo with @repostapp ・・・ Beautiful @deepikapadukone at the @latelateshow tonight in LA. Styled by @elizabethsaltzman 💇 @cwoodhair 💄 @hungvanngo #deepikapadukone #xxxthemovie

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका ने कहा, "तब मैंने सोचा कि अब मुझे कैजुअल डेटिंग करनी चाहिए. मैं किसी के लिए भी जवाबदेह नहीं होना चाहती थी. जब मैं और रणवीर साल 2012 में मिले तो मैंने उसे बताया कि मुझे लगता है कि उसके और मेरे बीच कुछ कनेक्शन है. मैं तुम्हें बहुत पसंद करती हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि हम इसे ओपन रखें. मैं कमिटेड नहीं होना चाहती. यदि मैं कई लोगों से आकर्षित महसूस करूंगी तो जो ठीक लगेगा करूंगी."

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @altuzarra with @repostapp ・・・ "I wanted to move out of my comfort zone and start over." Actress @deepikapadukone on relocating from her native India to begin her career in North America. Deepika wears #AltuzarraSS17 in this issue of @Instylemagazine.

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

हालांकि दीपिका ने यह भी बताया कि कुछ ही महीनों में वह रणवीर से इतना ज्यादा आकर्षित महसूस करने लगीं कि यही बात होने लगी कि कब दोनों शादी करेंगे. दीपिका ने कहा कि रणवीर को लेकर कभी भी उनके मन में किसी तरह का डर और शक नहीं था.

Advertisement
Advertisement