scorecardresearch
 

सुशांत की बहन ने किया अंकिता लोखंडे का सपोर्ट, 4.5 करोड़ के फ्लैट की EMI पर विवाद

श्वेता ने लिखा- तुम एक इंडिपेंडेंट लड़की हो, मुझे तुम पर गर्व है. श्वेता के अलावा कई और सेलेब्स ने अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. एक्टर महेश शेट्टी ने लिखा- अंकिता तुम्हें सफाई देने की जरुरत नहीं है. हमें तुम पर गर्व है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने मलाड स्थित फ्लैट से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की . अंकिता ने अपने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन की कॉपी और बैंक स्टेटमेंट्स शेयर की थी. अंकिता की इस पोस्ट पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का रिएक्शन आया है. श्वेता ने अंकिता की पोस्ट पर कमेंट किया है.

सुशांत की बहन ने किया कमेंट

श्वेता ने लिखा- तुम एक इंडिपेंडेंट लड़की हो, मुझे तुम पर गर्व है. श्वेता के अलावा कई और सेलेब्स ने अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. एक्टर महेश शेट्टी ने लिखा- अंकिता तुम्हें सफाई देने की जरूरत नहीं है. हमें तुम पर गर्व है.

अंकिता ने किया ये पोस्ट

अंकिता ने लिखा- मैं सभी अटकलों को समाप्त करती हूं. मैं जितना ट्रांसपेरेंट हो सकती हूं. ये है मेरे घर का रजिस्ट्रेशन और मेरे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (01/01/19 से 01/03/20 तक). जो ईएमआई चार्जेस मेरे अकाउंट से हर महीने कट रहे हैं मैंने उन्हें हाईलाइट भी किया है. इससे ज्यादा मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है. #justiceforssr.

Advertisement

View this post on Instagram

Here i cease all the speculations.As transparent as I could be.My Flat's Registration as well as my Bank Statement's(01/01/19 to 01/03/20)highlighting the emi's being deducted from my account on monthly basis.There is nothing more I have to say🙏 #justiceforssr

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

स्वतंत्रता दिवस पर विदेश में सुशांत के काम की गूंज, बहन ने रिसीव किया अवॉर्ड

'14 फेरे' के लिए तैयार विक्रांत मैसी-कृति खरबंदा, ला रहे हैं हंसी का डोज

मालूम हो कि शुक्रवार को खबर आई थी कि एक्ट्रेस और सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे जिस घर में रह रही हैं उसकी ईएमआई सुशांत भर रहे थे. इसी के जवाब में अंकिता ने अपने फ्लैट से जुड़ी डिटेल्स शेयर की थी.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. 14 जून को उनका निधन हो गया था. वो अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.

Advertisement
Advertisement