scorecardresearch
 

सलमान बेचेंगे अपनी पेंटिग्स, जानें कितनी है कीमत

सलमान खान को पेंटिंग्स बनाने का बहुत शौक है और अब सलमान अपने इस शौक से पैसे कमाने जा रहे हैं. दरअसल सलमान अब अपनी पेंटिंग्स बेचेंगे और उससे आए पैसे बीइंग ह्यूमन चैरिटी में जाएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान को पेंटिंग्स का बहुत शौक है और वो अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को पेंटिंग्स तोहफे में देते भी रहते हैं. लेकिन अब सलमान अपनी पेंटिंग्स बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं और इन पेंटिंग्स से आए पैसे बीइंग ह्यूमन चैरिटी में जाएंगे.

'बाहुबली' के इस एक्टर का होगा सलमान से सामना!

कुछ समय पहले सलमान के फैंन और बिजनेसमैन ने उनकी एक पेंटिंग 1 करोड़ रुपये में खरीदी थी. वो पैसा भी सलमान ने बीइंग ह्यूमन चैरिटी में दान दिया था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान की पेंटिंग्स की क्या कीमत है और वो आगे किस दाम में बिक सकती है.

कमाई से लेकर टैक्स भरने तक में बॉलीवुड के 'सुल्तान' बने सलमान

सलमान ने अभी तक अपनी पेंटिंग्स बहन अलवीरा, करीना कपूर खान, बीना काक, महेश मांजरेकर को गिफ्ट में दी है.

Advertisement

सलमान की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह कहना गलत ना होगा कि उनकी सारी पेंटिंग्स जल्द ही बिक जाएंगी.

Advertisement
Advertisement