scorecardresearch
 

'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर किसके साथ पहुंचे सलमान...

रिलीज से एक दिन पहले मुंबई के अलग-अलग थिएटर्स में 'सुल्तान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. वहां सलमान अपनी इस गर्लफ्रेंड के साथ पहुंची.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

तस्वीरें बहुत कुछ कह देती हैं. ये सलमान के केस में तो बिल्कुल फिट बैठता है. भले ही सलमान, यूलिया के साथ अपने रिश्ते को ना स्वीकारें लेकिन बार-बार यूलिया के साथ पब्लिक अपियरेंस कुछ और कहानी ही कहती है.

सलमान और यूलिया को 'सुल्तान' के स्क्रीनिंग के लिए साथ आते देखा गया. दोनों एक ही कार में यश राज स्टूडियो में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. दोनों के रोमांस की खूब चर्चा है. खबरें ये भी आ रही हैं कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे.


गौरतलब है, IIFA 2016 के एक इंवेट में पत्रकार द्वारा शादी के प्लान पूछे जाने पर सलमान ने कहा था, 'मैं आपको अपनी शादी के बारे में क्यों बताऊ? मैं आपका नाम भी नहीं जानता. मैं ट्वीट कर के अपने फैंस को इसकी जानकारी दे दूंगा.'

Advertisement
Advertisement