scorecardresearch
 

करीना और करिश्मा के लिए कुक करते दिखे सैफ और रणबीर

करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें रणबीर कपूर और सैफ अली खान खाना बनाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
करीना और करिश्मा के लिए कुक करते दिखे सैफ और रणबीर
करीना और करिश्मा के लिए कुक करते दिखे सैफ और रणबीर

कपूर खानदान अक्सर डिनर या लंच पर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं. बीती रात रणबीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर और करिश्मा कपूर, शशि कपूर के घर डिनर के लिए गए. करिश्मा अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ एक ही कार में आईं थीं.

राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?

करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिनर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सैफ और रणबीर खाना बनाते दिख रहे हैं. तस्वीरों में उनके कजिन आदर जैन भी दिख रहे हैं.

करीना-सैफ के बेटे तैमूर का बच्चन फैमिली से होगा ये रिश्ता...

हाल ही में रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करीना, करिश्मा इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों जैसे अमिताभ बच्चन, रेखा, जीतेंद्र, राकेश रोशन के साथ पहुंचे थे.

 

Our very own #masterchefs👨🏻‍🍳#cookout#barbaque#flambéing#foodies #myfamily#friends#lovelyevening❤️#aboutlastnight✨

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

Advertisement

Advertisement
Advertisement