बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रोमांस से तो आप सभी वाकिफ हैं, पर एकदम से इस रॉकेट सिंह को क्या हुआ जो इन्होंने अपनी लेडी लव कटरीना को खुद से दूर रहने को कहा.
खबर के मुताबिक, आज कल रणबीर इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए कोर्सिका के फ्रेंच द्वीप पर शूटिंग कर रहे हैं. और उन्होंने कटरीना को खुद से दूर रहने के लिए कहा है. अब कारण दीपिका पादुकोण भी हो सकती हैं.
जब रणबीर कपूर ने कैटरीना के लिए गाया गीत
दिलचस्प बात यह भी है कुछ समय पहले रणबीर कपूर श्रीलंका में बाम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रहे थे तो कटरीना भी वहां थी. दोनों ने बहुत अच्छा समय साथ में बिताया, उसके बाद रणबीर को यह अजीब लगने लगा तो वो कटरीना को दूर रहने के लिए कहने लगे.
पार्टी में रणबीर कपूर और कैटरीना ने की मस्ती
पर कटरीना तो कुछ और ही सोचे हुए थी कटरीना का प्लान था फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग के बाद वो अपने लव रणबीर के साथ टाइम स्पेंड करेंगी, पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उनके लव अपने काम पर ज्यादा फोकस करने के मूड में दिख रहे हैं.