scorecardresearch
 

कटरीना कैफ संग लंदन में न्‍यू ईयर मनाएंगे रणबीर कपूर!

डेटिंग की दुनिया के नए लव बर्ड्स यानी की रणबीर कपूर और कटरीना कैफ इन दिनों न्‍यू इयर सेलिब्रेशन की प्‍लान‍िंग में मशरूफ हैं. सूत्रों के मुताबिक यह दोनों स्‍टार्स न्‍यू इयर को लंदन में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Katrina kaif and Ranbir kapoor
Katrina kaif and Ranbir kapoor

डेटिंग की दुनिया के नए लव बर्ड्स यानी की रणबीर कपूर और कटरीना कैफ इन दिनों न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन की प्‍लान‍िंग में मशरूफ हैं. सूत्रों के मुताबिक यह दोनों स्‍टार्स न्‍यू ईयर को लंदन में सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक दोनों स्‍टार्स लंदन में मिलेंगे और वहीं शुरू होगा न्‍यू ईयर का जश्‍न . खास बात यह है कि कटरीना कैफ का घर लंदन में ही है. यह भी सुनने में आया है कि नए साल के इस खास मौके पर ये दोनों कटरीना की मां के साथ समय बिताएंगे. इसके साथ-साथ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रणबीर कटरीना की मां से अपनी शादी की बात कर सकते हैं.

पहले भी यह खबर आ चुकी है रणबीर और कटरीना अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Advertisement
Advertisement