scorecardresearch
 

क्या अनन्या पांडे की कजिन ने अपने भाई पर फेंकी चप्पल? वीडियो viral

अहान पांडे यशराज फिल्म्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. वहीं उनकी बहन अलाना बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
X
अलाना पांडे, अनन्या पांडे, अहान पांडे
अलाना पांडे, अनन्या पांडे, अहान पांडे

चंकी पांडे के भाई चिक्की की बेटी अलाना पांडे ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वे चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, अलाना और उनके भाई अहान की क्यूट सी तकरार का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, चंकी पांडे के भतीजे अहान ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे पुल अप्स करते दिख रहे हैं. उन्होंने 10 पुल-अप्स का चैलेंज लिया है. लेकिन वीडियो के अंत में अलाना गुस्से में अहान पर कोई चीज फेंकती हैं. स्पॉटबॉय की मानें तो अलाना ने अहान के ऊपर स्लिपर फेंके.

चंकी पांडे की भतीजी अलाना ने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की ग्लैमरस फोटो

अलाना के ऐसा करने की वजह भी कम मजेदार नहीं है. दरअसल, अहान अपनी बहन अलाना के बेडरुम में वर्कआउट वीडियो शूट कर रहे थे. जिससे उनकी बहन नाराज हो गईं. वीडियो में अलाना को कहते सुना जा सकता है कि ''अहान get out of my room.''

Advertisement

Hey @frosenqvist, I've heard race drivers are meant to have strong backs. I hope my pull-ups prove a point... atleast I tried👀 #ABBFormulaE Also: never shoot a video in your siblings room, just a side note @alannapanday @fiaformulae @mahindraracing

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy) on

बता दें, बहन के गुस्से का जिक्र अहान ने वीडियो को पोस्ट करते हुए किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- ''कभी अपना कोई वीडियो भाई-बहन के कमरे में ना शूट करें.'' इसे उन्होंने अपनी बहन अलाना को भी टैग किया है.

बेटी के बाद अब चंकी के भतीजे की बॉलीवुड में एंट्री

बता दें, अहान पांडे यशराज फिल्म्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. फिल्मों में एंट्री से पहले वे फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं उनकी बहन अलाना पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं.

Advertisement
Advertisement