scorecardresearch
 

फिल्‍म 'खामोशियां' मेरे लिए मेरी 'हॉन्‍टेड 2' है: विक्रम भट्ट

फिल्मेकर विक्रम भट्ट का कहना है कि उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्‍म 'हॉन्‍टेड-3डी' का सीक्वल बनाने के लिए 'खामोशियां' की बिल्कुल नई कहानी लिखी है.

Advertisement
X
Gurmeet choudhary and Sapna Pabbi
Gurmeet choudhary and Sapna Pabbi

फिल्मेकर विक्रम भट्ट का कहना है कि उन्होंने 2011 में रिलीज हुई फिल्‍म 'हॉन्‍टेड-3डी' का सीक्वल बनाने के लिए 'खामोशियां' की बिल्कुल नई कहानी लिखी है.

विक्रम ने एक इंटरव्‍यू में कहा, फिल्म 'खामोशियां' मेरे लिए मेरी 'हॉन्‍टेड 2' है. मैं इसे 'हॉन्‍टेड' के सीक्वल के रूप में बनाना चाहता था.'विक्रम ने 'खामोशियां' बनाने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट से विचार-विमर्श किया था. उन्होंने जब उन दोनों को इसकी कहानी सुनाई तो यह उन्हें पसंद आई.

विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रजेंट 'खामोशियां' में एक्‍टर अली फजल, गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 30 जनवरी को रिलीज होगी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement