scorecardresearch
 

विक्रम भट्ट ने बिपाशा के लिए बुलाया पंडित

अकसर डरावनी फिल्में देखकर लोगों के दिलों में दहशत बैठ ही जाती है. अब आप उन सितारों के बारे में सोचिए जो इस तरह की फिल्मों में काम करते हैं. ऐसा ही एक नाम बिपाशा बसु का भी है.

Advertisement
X

अकसर डरावनी फिल्में देखकर लोगों के दिलों में दहशत बैठ ही जाती है. अब आप उन सितारों के बारे में सोचिए जो इस तरह की फिल्मों में काम करते हैं. ऐसा ही एक नाम बिपाशा बसु का भी है. वे अभी तक राज और आत्मा जैसी कई डरावनी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग के जौहर दिखा चुकी हैं और अब वे अपनी अगली मॉन्स्टर थ्रिलर क्रीचर के साथ तैयार है.

लेकिन इतने साल से वे हॉरर फिल्में कर रही हैं तो उनके दिल में दहशत बैठ गई है. इसीलिए जब फिल्म क्रीचर का ट्रेलर रिलीज किया गया तो उस दिन फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने विशेष रूप से एक पंडित को बुलाया हुआ था. जिन्होंने बिपाशा की कलाई पर पवित्र धागा बांधा. विक्रम भट्ट बताते हैं, 'पंडितजी बिपाशा की कलाई पर लाल धागा बांधने आए थे क्योंकि वे ट्रेलर को देखने से डर रही थीं.' फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी और इसमें बिपाशा के साथ इमरान अब्बास और मुकुल देब नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement