scorecardresearch
 

करीना कपूर ने कटरीना कैफ को कहा 'भाभी' तो गुस्से से लाल हुए ऋषि कपूर!

लो भाई करीना कपूर ने पूरी दुनिया के सामने कटरीना कैफ को अपनी होने वाली भाभी मान लिया! लेकिन बेबो के अंकल ऋषि कपूर इस बात को लेकर उनसे खफा हो गए हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर, करीना कपूर और कटरीना कैफ
ऋषि कपूर, करीना कपूर और कटरीना कैफ

लो भाई करीना कपूर ने पूरी दुनिया के सामने कटरीना कैफ को अपनी होने वाली भाभी मान लिया! लेकिन बेबो के अंकल ऋषि कपूर इस बात को लेकर उनसे खफा हो गए हैं. करीना अपने कजिन भाई रणबीर कपूर के साथ 'कॉफी विद करन' के चौथे सीजन में शिरकत करने पहुंची और नेशनल टेलीविजन पर कटरीना को अपनी 'भाभी' बोल दिया.

खबरों की माने तो ऋषि कपूर इस बात से नाराज हैं कि उनके बेटे की पर्सनल लाइफ पर बेबो ने नेशनल टेलीविजन पर टिप्पणी की. अभी रणबीर और करीना वाला एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रोमो में देखकर साफ पता चल रहा है कि इस शो में बेबो ने रणबीर और कटरीना के रिलेशनशिप पर खुलकर टिप्पणी की है.

लेकिन ऋषि कपूर के गुस्से की वजह और भी मजेदार है. खबरों की माने को ऋषि कपूर इसलिए नहीं गुस्सा हैं कि करीना ने रणबीर और कटरीना के रिलेशनशिप के बारे में बात की बल्कि उनको गुस्सा इस बात पर है कि बेबो ने कटरीना को 'भाभी' डिक्लेयर कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक ऋषि कपूर का मानना है कि कटरीना फिलहाल रणबीर की गर्लफ्रेंड हैं और गर्लफ्रेंड का टैग ही सही है. ऋषि कपूर जी आपके लिए हमारी तो एक ही सलाह है कि अपने बेटे की 'प्लेब्वॉय' को आप कबूल कर लीजिए और उनके सीक्रेट आउट होने पर गुस्सा भी मत करिए क्योंकि 'कुछ तो लोग कहेंगे... लोगों का काम है कहना...'

Advertisement
Advertisement