scorecardresearch
 

फिल्म बदलापुर में दिव्या दत्ता को किस करना मेरे लिए आसान था: वरुण धवन

वरुन धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' के ट्रेलर में एक सीन को देखकर शायद सभी को हैरानी हुई होगी. ट्रेलर में यंग एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को किस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Varun Dhawan and Divya Dutta
Varun Dhawan and Divya Dutta

वरुन धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' के ट्रेलर में एक सीन को देखकर शायद सभी को हैरानी हुई होगी. ट्रेलर में यंग एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को किस करते नजर आ रहे हैं.

दाढ़ी वाली लुक में खैर वरुण मैच्योर तो नजर आ ही रहे हैं. लेकिन जब इस एक्टर से इस किस के बारे यह पूछा गया कि क्या वह इस किस को करने में सहज महसूस कर रहे थे? तो उन्होंने कहा, 'मैं दिव्या को किस करने में बेहद कंफर्टेबल था और क्यों नहीं, जरा देखिए यह कितनी सेक्सी हैं.'

अगले साल 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में वरुण धवन के साथ यामी गौतम, हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट कि‍या है, राघवन इससे पहले 'एक हसीना थी' और 'जॉनी गद्दार' फिल्मों को डायरेक्‍ट कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement