scorecardresearch
 

Film Wrap: दीपिका पादुकोण के पासपोर्ट होल्डर की कीमत कितनी? एक्टर ने की आत्महत्या

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के पासपोर्ट होल्डर की कीमत कितनी? अंदाजा लगाना मुश्किल

दीप‍िका पादुकोण 42वें कान्स समारोह में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दीप‍िका ने गुरुवार को अपने बोर्ड‍िंग पास की तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की थी. लेकिन इस तस्वीर में सबसे खास है दीप‍िका का पासपोर्ट होल्डर, ज‍िसकी कीमत का अंदाजा लगाना आसान नहीं है. दीप‍िका पादुकोण ने ब्लू कलर के पासपोर्ट होल्डर की तस्वीर शेयर की है. ये इंटरनेशनल ब्रांड Goyard creation का है. देखने में ये बेहद खूबसूरत है, लेकिन अगर इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो कीमत जरूर जान लें. इसकी ऑन लाइन कीमत 755 डॉलर, तकरीबन 52 हजार रुपये है.

ब्रिज से कूदकर एक्टर ने दी जान, बेहद दिल दुखाने वाला है उनका आखिरी संदेश 

42 साल के एक्टर इसाक कैपी ने ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की है. इसाक मशहूर फिल्म थोर में अपने किरदार के लिए जाने जाते रहे हैं. यूएसए टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने एरिजोना के फ्लैगस्टाफ के पास एक पुल से राजमार्ग पर कूदकर जान दे दी है. एरिजोना के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, दो लड़कों ने इस एक्टर को कूदने से रोकने की कोशिश भी की थी लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए और एक वाहन से टकराने के चलते इसाक की मौके पर ही मौत हो गई. एक्टर ने आत्महत्या से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे और दिल तोड़ने वाले मैसेजेस किए हैं.

Advertisement

कौन हैं इंटरनेट सेंसेशन रीना द्विवेदी? अब ब‍िग बॉस में चाहती हैं एंट्री

सोशल मीड‍िया सेंसेशन बन चुकी रीना द्विवेदी की तस्वीरें इन द‍िनों छाई हुई हैं. PWD ऑफिसर रीना की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि वो कौन हैं? उनकी तस्वीरें तब चर्चा में आई थीं जब उन्हें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इलेक्शन ड्यूटी पर वोटिंग मशीन के साथ मतदान केंद्र पर जाते देखा गया.  रीना द्विवेदी ने हाल ही में ये कहकर भी सनसनी भी मचा दी है कि वो ब‍िग बॉस के अगले सीजन में आना चाहती हैं. रीना का कहना है कि मेरा पर‍िवार बहुत सपोर्ट‍िव है. उन्हें खुशी हुई है कि मुझे इस तरह पहचान मिल रही है. रीना अब ब‍िग बॉस में आकर अपनी पहचान और पुख्ता बनानी चाहती हैं.

जब कान्स में वायरल हुए ऐश्वर्या के पर्पल ल‍िप्स, ब‍िग बी को करना पड़ा बचाव

ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स के रेड कारपेट पर सालों से खास अंदाज में श‍िरकत कर रही हैं. ऐश्वर्या ने हमेशा से इस इंटरनेशनल फेस्ट‍िवल में अपनी खूबसूरती के जलवे ब‍िखेरे हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है जब ऐश्वर्या के लुक का सोशल मीड‍िया पर जमकर मजाक उड़ा. दो साल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन जब कांस के रेड कारपेट पर आई थीं तो उनके गेटअप से ज्यादा पर्पल ल‍िपस्टिक चर्चा में थी. 2016 में कान्स के फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. लेकिन उनके पर्पल ल‍िप्सट‍िक शेड ने सुर्ख‍ियां बटोरीं. ऐश्वर्या पर कई मीम्स बने.

Advertisement

बिग बॉस 13 में दिखेगा ये रोडीज स्टार, शो में जाना चाहती है ये PWD ऑफिसर 

बिग बॉस सीजन 13 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो के ऑडिशन की प्रक्रिया स्टार्ट होने की खबर है. कुछ ही महानों में शो शुरू होने वाला है. खबर है कि मेकर्स ने MTV रोडीज के स्टार नवजोत गुरुदत्त को रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है. नवजोत गुरुदत्त पेशे से बिजनेसमैन हैं. वे फेम मैनेजर कंपनी के संस्थापक हैं. चर्चा ये भी है कि MTV रोडीज के जज रणविजय सिंह को भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी उनकी तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. बिग बॉस का पिछला सीजन काफी हिट रहा था. श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, दीपक ठाकुर ने शो को सुर्खियों में रखा. सीजन 13 के लिए मेकर्स को ऐसे कंटेस्टेंट्स की तलाश है जो शो को भरपूर मसाला दे सके.

Advertisement
Advertisement