scorecardresearch
 

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती वारदातों से असुरक्षित महसूस करती हैं करीना कपूर

बॉलीवुड की एक्टर करीना कपूर खान मुंबई में लेट नाइट शूटिंग करने जाती हैं तो उनकी मां चिंता में सो नहीं पाती हैं. बेबो खुद अब मुंबई में सेफ महसूस नहीं करती हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम से करीना बहुत चिंतित हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

बॉलीवुड की एक्टर करीना कपूर खान मुंबई में लेट नाइट शूटिंग करने जाती हैं तो उनकी मां चिंता में सो नहीं पाती हैं. बेबो खुद अब मुंबई में सेफ महसूस नहीं करती हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम से करीना बहुत चिंतित हैं.

करीना की मानें तो उन्हें मुंबई अब अनसेफ लगने लगी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'विद यू' एप्लीकेशन के लॉन्च के मौके पर करीना ने कहा कि दो साल पहले ऐसी कंडीशन नहीं थी. करीना के मुताबिक, 'मैं दो साल पहले सेफ महसूस करती थी. लेकिन पिछले दो सालों में मुंबई शहर में अनसेफ लगने लगा है. शहर का माहौल बदल सा गया है.'

उन्होंने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ हाल में हुई वारदातों ने सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि हमारे शहर में भी खौफ का माहौल बना दिया है.' देश में बढ़ी रेप की वारदातों पर भी करीना ने हैरानी जताई. सैफ अली खान की पत्नी करीना ने कहा, 'अगर मैं रात में शूटिंग पर हूं तो मां को मेरी चिंता होती है. जब मैं देर रात या तड़के शूटिंग पर होती हूं तो वह जितना पॉसिबल हो जागती रहती हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे रोजाना घर पहुंचकर उन्हें मैसेज करना पड़ता है.'

Advertisement
Advertisement