scorecardresearch
 

एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन  डांस के बाद चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन  डांस के बाद चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है. लंदन में शो की शूटिंग के दौरान ग्रीन कोट पहनकर दिव्यांका ने चार्ली डांस किया.

Going #Charlie with @Tomita_Artistul

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

बता दें इसके पहले दिव्यांका का एलियन डांस बहुत फेमस हुआ था. एक्ट्रेस ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया था. वीडियो के साथ दिव्यांका ने लिखा था जब तक मैं इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा.

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल

इन दिनों टीवी शो में ये है मो‍हब्बतें में दिव्यांका की आंखों की रोशनी लौट आई है. शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. इसके लिए 'ये है मोहब्बतें' की टीम लंदन में एक खास सीन सीक्वेंस के शूट के लिए  मौजूद है. शो की एक्ट्रेस  दिव्यांका त्रिपाठी  इस ट्र‍िप के दौरान क्लि‍क की गईं कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. फैन्स के साथ तस्वीरें शेयरिंग के सिलसिले को जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने अब टीम के साथ नाइटआउट की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

Advertisement

Dost Jo dil se chahen... Pyaar jitna do unhe...Kam hai!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के साथ तस्वीर पोस्ट की. एकता और दिव्यांका की गहरी दोस्ती है. उन्होंने फोटो में कैप्शन लिखा था कि दोस्त जो दिल से चाहे, प्यार जितना उन्हें दो कम है.

Advertisement
Advertisement