scorecardresearch
 

दीप‍िका-रणवीर की शाही शादी का ये है वेन्यू, देखें 360 ड‍िग्री फोटो

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होने जा रहा है. दीपिका-रणवीर ने शादी को यादगार बनाने के लिए लेक कोमो जैसे खूबसूरत वेन्यू को चुना है. 360 ड‍िग्री फोटो में देखे जानें कैसी है ये जगह.

Advertisement
X
दीप‍िका-रणवीर स‍िंह
दीप‍िका-रणवीर स‍िंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शाही शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होने जा रहा है. दीपिका-रणवीर ने शादी को यादगार बनाने के लिए लेक कोमो जैसे खूबसूरत वेन्यू को चुना है. खबरों की मानें तो इसकी खूबसूरती के दोनों स्टार्स कायल हैं. लेकिन ये जगह कैसी है, आख‍िर ये जगह कितनी खूबसूरत है, देखें 360 ड‍िग्री फोटो में ...

दीप‍िका-रणवीर की शादी दो परंपराओं से होगी, इसमें स‍िंधी और पंजाबी रस्में शामिल होंगी. यहां के आलीशान विला डेल बालडियानेलो में दोनों की शादी होगी. शादी में तकरीबन 30 मेहमानों के शरीक होने की खबरें हैं जिनकी यहां पर खास मेहमान नवाजी होगी.

समंदर और इंद्रधनुष के खूबसूरत नजारों वाला यह विला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह होटल कई इंटरनेशनल सितारों की शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन रह चुका है.

Advertisement

प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, रणवीर स‍िंह की एंट्री बारात में जबरदस्त तरीके से होगी. वो किसी कार और घोड़ी पर बैठकर नहीं आएंगे. रणवीर अपने अनोखे अंदाज में seaplane से एंट्री करेंगे.

इस प्लेन में 14 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है, इस ह‍िसाब से रणवीर के साथ उनके पर‍िवार के करीबी इस प्लेन से वेन्यू तक खास अंदाज में आएंगे.

रणवीर की शादी में खास 14 मेहमानों के अलावा बाकी बचे गेस्ट लग्जरी यॉट में आएंगे. शादी के इवेंट में कलर कॉम्ब‍िनेशन का खास ख्याल रखा गया है. मेहमानों के लिए 2 यॉट की बुकिंग की गई है.

Advertisement
Advertisement