scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण की बहादुरी, भीड़ में लोगों की मदद

बॉलीवुड के सितारों को उनके नाज-नखरों के लिए जाना जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो इससे परे हैं. ऐसा ही एक नाम दीपिका पादुकोण का लिया जा सकता है. प्रमोशन के दौरान उन्होंने लोगों की मदद.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के सितारों को उनके नाज-नखरों के लिए जाना जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो इससे परे हैं. ऐसा ही एक नाम दीपिका पादुकोण का लिया जा सकता है. दीपिका हाल ही में राम-लीला के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद गई थीं. लेकिन वहां सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता नहीं थे. बेइंतहा भीड़ थी, यह दीपिका के लिए काफी खतरनाक हो सकता था.

अकसर ऐसे हालात में गुस्से से स्टार भर जाते हैं लेकिन दीपिका ने पूरी तरह से संयम बनाए रखा. चारों ओर हंगामा मचा हुआ था, इसके बावजूद दीपिका ने बच्चे के साथ खड़ी एक औरत की मदद की. यह औरत भीड़ में बुरी तरह फंस गई थी.

दीपिका ने बच्चे और उस औरत को एक साइड किया. यही नहीं, एक औरत भीड़ के बीच गिरी हुई थी, दीपिका ने उसकी भी मदद की. सुरक्षा के खराब बंदोबस्त के बावजूद दीपिका ने अपना काम पूरा किया और उसके बाद ही वे वहां से गईं. है न कमाल की दीपिका.

Advertisement
Advertisement