scorecardresearch
 

ये तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे इतनी बड़ी हो गई आराध्या!

दुबई से मॉम ऐश और पापा अभिषेक के साथ मुंबई लौट आई है अाराध्या बच्चन. तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे कि ये क्यूट बच्ची इतनी बड़ी हाे गई है...

Advertisement
X
अभ‍िषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या
अभ‍िषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी अाराध्या के साथ दुबई में न्यूईयर पार्टी की. दुबई से लौट रहे ऐश, अभि‍षेक और उनकी बेटी को देखें तस्वीरों में...

न्यूईयर वेकेशन मनाने के लिए दुबई पहुंचे ऐश्वर्या, अभिषेक और उनकी बेटी अाराध्या अब मुम्बई लौट आए हैं.

सोमवार रात को उन्हें मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया. मुम्बई एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान ली गईं ये तस्वीरें. आप भी देखें...

अभिषेक बच्चन ब्लू डेनिम और ग्रे जैकिट में जहां कैजुअल लुक में दिखे, वहीं एेश्वर्या ब्लैक डेनिम और ब्लैक ओवरकोट में नजर आईं. अाराध्या ने फ्रॉक पहन रखा था, जिस पर तारे बने थे.

Advertisement
Advertisement