scorecardresearch
 

नए लुक में नजर आईं बिपाशा बसु, शेयर की ये तस्वीर

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने चेंज किया अपना लुक और शेयर की ये तस्वीर. आप भी देखें...

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने लुक्स, हेयर स्टाइल जैसी चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. अब बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी नया लुक अपनाया है. बिपाशा बसु ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नए लुक में नजर आ रही हैं.

बिपाशा बसु पर धोखाधड़ी का आरोप, हो सकता है केस दर्ज

दरअसल बिपाशा बसु ने अपने बालों को ब्लॉन्ड कलर करवाया है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है,‘ब्लॉन्ड अगेन’. हो सकता है बिपाशा ने अपने बालों को यह कलर अपनी आने वाली किसी फिल्म के लिए दिया हो, क्योंकि तस्वीर में कैप्शन के साथ बिपाशा ने ‘शूटमोड’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

Blonde Again❤ #shootmode for @thelabellife .

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on


 

रियलिटी शो में आ सकती हैं बिपाशा बसु

Advertisement

बता दें कि बिपाशा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें बिपाशा के कलर हुए बाल साफ दिख रहे हैं. बिपाशा पहले भी अपने बालों में ब्लॉन्ड कलर करवा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement