scorecardresearch
 

अर्प‍िता और जेनेलिया ने दिखाए 'बेबी बम्प', किसके घर पहले आएगी खुशी

सलमान खान की बहन अर्पिता खान का बेबी शॉवर रविवार को होटल ताज लैंड्स एंड में ऑर्गनाइज किया गया जहां इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे.

Advertisement
X
प्राउड वुड बी मॉमीज... कांची कौल, अर्प‍िता और जेनेलिया
प्राउड वुड बी मॉमीज... कांची कौल, अर्प‍िता और जेनेलिया

सलमान खान से लेकर कबीर खान और शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्रिटीज अर्पिता खान के बेबी शॉवर फंक्शन में नजर आए. सल्लू भाई की बहन अर्पिता पहली बार मां बनने वाली हैं और इस फंक्शन में तमाम लोग अर्पिता को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे.

लेकिन अर्पिता के साथ-साथ इवेंट में दो और सेलेब्रिटीज भी लाइमलाइट में रहीं जो जल्दी ही मां बनने वाली हैं. जी हां, फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और टीवी एक्ट्रेस कांची कॉल भी मौजूद थीं और ये भी प्रेग्नेंट हैं.

जेनेलिया ज्यादातर मीडिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं. लेकिन अर्पिता के इस फंक्शन के दौरान अपने 'बेबी बम्प' के साथ सबके सामने आने में वह नहीं हिचकिचाईं.

जेनेलिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. अर्पिता ने जेनेलिया और कांची के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की. अपने घरवालों और करीबी दोस्तों के साथ अर्पिता का यह वैलेंटाइन डे इस शानदार सेलिब्रेशन के साथ वाकई खास रहा.

Advertisement
Advertisement