scorecardresearch
 

एक दिन बाद अनुष्का शर्मा को याद आया Mother's Day, हुईं ट्रोल

13 मई को बॉलीवुड ने पूरे जोश और प्यार के साथ मदर्स डे मनाया. कई सेलेब ने अपनी बचपन की तस्वीर मां के साथ शेयर करके जिंदगी के अनुभव साझा किए.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

13 मई को बॉलीवुड ने पूरे जोश और प्यार के साथ मदर्स डे मनाया. कई सेलेब ने अपनी बचपन की तस्वीर मां के साथ शेयर करके जिंदगी के बीते अनुभव साझा किए. लेकिन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मदर्स डे बीत जाने के बाद 14 मई को अपनी मां के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए इस खास दिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, Wherever I’ve managed to reach in my profession is because of the support and motivation my mother has provided me with .... happy mothers day to this beautiful woman 🙏❤️🙏

Wherever I’ve managed to reach in my profession is because of the support and motivation my mother has provided me with .... happy mothers day to this beautiful woman 🙏❤️🙏

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

Advertisement

लेकिन अनुष्का के फैंस ये देखकर हैरान हो गए कि वो ये खास दिन कैसे भूल गईं. इसके बाद अनुष्का को ट्रोल भी किया गया और ये भी बताया गया कि मदर्स डे 13 मई को था 14 को नहीं. किसी यूजर ने कहा वो देश में नहीं है, ऐसे में दो देशों के समय में फर्क है. किसी ने दलील दी कि अनुष्का काम में व्यस्त है. अब वजह कोई भी हो लेकिन देरी से आई अनुष्का की बधाई फैंस को पसंद नहीं आई.

बता दें मदर्स डे पर बॉलीवुड के कई सितारों ने इस खास मौके पर सोशल मीड‍िया पर स्पेशल पोस्ट की थी.

❤️✨💖YOU COMPLETE ME 😍😘🤗✨ HAPPIEST MOTHERS’ DAYS EVERY BREATH OF OUR LIVES..💖✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

Love you @madhumalati ❤️👩‍❤️‍👩 #happymothersday Pic credit @chandraashwin

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

Advertisement
Advertisement