एक स्वीडिश यूट्यूबर ने एकता कपूर के सीरियल 'कसम से' का अपने ट्विटर हैंडल पर मजाक बनाया तो एकता से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्वीट कर उसे जम कर लताड़ लगाई और उसे जूनियर आर्टिस्ट कह दिया.
दरअसल, स्वीडिश यूट्यूबर PewDiePie ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कमस से' सीरियल की एक तस्वीर शेयर की और उसका कैप्शन दिया- 'अच्छी क्वालिटी', जबकि उस तस्वीर की क्वालिटी बहुत ही खराब थी. इसके बाद लोग उस पर रिस्पॉन्स देने लगे.
(good quality) pic.twitter.com/gsOmCizG3Q
— ƿ૯ωძɿ૯ƿɿ૯ (@pewdiepie) May 9, 2018
What are you doing watchig Indian Television series Intro songs? 😂
— YD Student (@Y_D_STUDENT) May 9, 2018
How did you find this anyway?
— dunk (@dunk61) May 9, 2018
who’s Indian uncle logged into this twitter account 😂
— tEDDy tK (@iCrazyTeddy) May 9, 2018
Why did I get so excited seeing Kasam Se 😂 Brought me back to my teen years
— Reshmi N. (@cricketlover120) May 9, 2018
एकता को उनकी ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्वीट किया- 'भाई तू कौन है. फिरंगी जूनियर आर्टिस्ट की तरह लग रहे हो, जो हम कोलाबा से हायर करते हैं, जब पेरिस का सीन क्रिएट करना होता है. वो अपना हमशक्ल कसम से में ही ढूंढ़ेगा.'

आपको बता दें कि एकता कभी खुशी कभी गम और गेम ऑफ थ्रोन्स का रीमेक लाने का सोच रही हैं. कभी खुशी कभी गम के लिए तो उन्होंने कई स्टार्स को फाइनल भी कर लिया है.