रेस सीरीज में निगेटिव रोल प्ले कर चुके एक्टर अनिल कपूर जल्द ही लीड विलेन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. खबर है कि आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अनिल विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "अनिल का किरदार बुरा किरदार होगा. फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी और इसे गोवा, मॉरीशिस और मुंबई में शूट किया जाएगा.
फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इसका प्रोडक्शन सोनू के टीटू की स्वीटी के निर्देशक रहे लव रंजन कर रहे हैं और उनका साथ देंगे जय शेवाक्रमणि. आशिकी 2 की सक्सेस के बाद निर्देशक मोहित सूरी इसका निर्देशन करेंगे. फिल्म में कुणाल खेमू भी होंगे जो कि कलयुग के बाद पहली बार मोहित के साथ काम करेंगे.
A walk on the beach is worth a thousand words...
Taking a #beachbreak from all the dhamaal! #vitaminsea #mood #photoshootbythesea pic.twitter.com/CWjalZnk1F
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 13, 2019
अनिल कपूर के पास अभी काम की कोई कमी नहीं है. उन्हें बैक टू बैक फिल्में मिल रही हैं. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के बाद अब वह फिल्म टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के साथ काम करते नजर आएंगे. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी समेत कई कलाकार नजर आएंगे.
View this post on Instagram
बात करें अनिल कपूर को लीड रोल में देखने की तो बता दें कि वह शायद ही किसी फिल्म में मुख्य रूप से निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए हैं. अनिल यूं तो कॉमिक और रोमांटिक रोल करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें निगेटिव रोल करते देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि रेस 3 में भी फैन्स ने उन्हें बहुत सीरियस लुक में नहीं देखा था.
Always special to create wonderful memories with @MadhuriDixit #TotalDhamaal https://t.co/EGfC1FWO1I@ADFFilms @Indra_kumar_9 @foxstarhindi @saregamaglobal
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 13, 2019