कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियां छू चूकी अदाकरा फ्रिडा पिंटो का कहना है कि उनकी बचपन से ही अभिनय क्षेत्र में हाथ आजमाने की तमन्ना थी. बचपन के दिनों में वह आइने के सामने ‘माइकल जैक्शन’ जैसा बनने की चाहत रखती थीं.
कांटैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से दुनिया में चर्चित इस अदाकारा को बचपन के दिनों से ही अभिनय का भूत सवार था. आइने के सामने वह माइकल जैक्शन का रूप भी धर लेती थीं.
फ्रिडा कहती हैं, ‘जब मैं पांच वर्ष की थी तब से ही मैं अदाकारा बनना चाहती थी.’ 26 साल की यह अदाकारा बचपन से ही माइकल जैक्शन से काफी प्रभावित थीं.