scorecardresearch
 

आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ FIR, नहीं द‍िए थे कार मैकेन‍िक को बकाया पैसे

Aditya Pancholi is in trouble बॉलीवुड एक्टर आद‍ित्य पंचोली का नाम एक बार फिर व‍िवाद में आ गया है. इस बार एक्टर आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ एक कार मैकेन‍िक ने मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन  में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement
X
आद‍ित्य पंचोली PHOTOS- Twitter
आद‍ित्य पंचोली PHOTOS- Twitter

Aditya Pancholi is in trouble बॉलीवुड एक्टर आद‍ित्य पंचोली का नाम एक बार फिर व‍िवाद में आ गया है. इस बार एक्टर आद‍ित्य पंचोली के ख‍िलाफ एक कार मैकेन‍िक ने मुंबई के वर्सोवा पुल‍िस स्टेशन  में एफआईआर दर्ज कराई है. एनआई के ट्वीट के मुताबिक कार मैकेन‍िक का आरोप है कि उसने एक्टर की कार ठीक की थी. जब मेहनताना मांगा तो वो जान से मारने की धमकी देने लगे.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक आद‍ित्य पंचोली की कार को ठीक करने का ब‍िल 2,82,158 रुपये बना था. इन्हीं रुपयों को जब मैकेन‍िक ने मांगा तो एक्टर ने मैकेन‍िक को धमकी दी. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मैकेन‍िक का कहना है कि पहले तो आद‍ित्य ने पैसे सही समय पर देने की बात कही थी. लेकिन घर लौटने के बाद जब उन्हें कॉल और मैसेज किए तो एक्टर ने जवाब देना बंद कर द‍िया.

Advertisement

कंगना ने लगाए थे आरोप

बता दें आद‍ित्य पंचोली का व‍िवादों से गहरा नाता रहा है. बीते द‍िनों उनका नाम कंगना रनौत की वजह से चर्चा में बना हुआ था. कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में अभिनेता आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि आदित्य ने उनका शोषण किया और फिर उनको घर में बंद कर दिया था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक कंगना जिस वक्त वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उसी दौरान आदित्य पंचोली के साथ कंगना र‍िलेशन में रहीं.

पब में झगड़े के बाद हुए  गिरफ्तार

साल 2015 में मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. पब में व‍िवादों गानों की वजह से हुआ था. दरअसल, पब में काफी देर से केवल वेस्टर्न सॉन्ग चलाए जा रहे थे, आदित्य ने हिंदी फिल्म के गीतों को बजाने के लिए डीजे से कहा था. डीजे के इस बात को नहीं सुनने की वजह से आद‍ित्य की जमकर कहासुनी हुई. उस दौरान मामले को शांत करने आए बाउंसर के सिर पर पंचोली ने अपने मोबाइल फोन से भी हमला कर दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement