scorecardresearch
 

अब आमिर खान की फिल्म 'दंगल' फेसबुक पर हुई लीक

कॉपीराइट के खतरे को देखते हुुए फिल्म के लिंक को फेसबुक से हटा लिया गया. लेकिन पोस्ट डिलीट करने तक इसे 8,33,000 वीयूज मिल चुके थे.

Advertisement
X
आमिर की फिल्म दंगल हुई लीक
आमिर की फिल्म दंगल हुई लीक

आमिर खान की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म 'दंगल' पायरेसी का शिकार हो गई. खबर है कि पूरी फिल्म को फेसबुक पर लीक कर दिया गया है. फिल्म फेसबुक पर हाशमी एएच के अकाउंट से लीक हुई है जोकि खुद को दुबई का रहने वाला बता रहा है.

कॉपीराइट के खतरे को देखते हुए तुरंत ही पोस्ट को फेसबुक से हटा लिया गया. पोस्ट डिलीट करने तक इसे 8,33,000 वीयूज मिल चुके थे.

आमिर की ये 5 मूवीज सिखाती हैं जिंदगी के सबक 

फिलहाल हाशमी एएच के अकाउंट से 'दंगल' की पूरी फिल्म का लिंक तो हटा लिया गया है लेकिन इंडिया टुडे की फिल्म लीक की खबर को तेजी से शेयर किया जा रहा है.

.

बताते चलें कि इससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' और 'बाहुुबली 2' का युद्ध का सीन पायरेसी का शिकार हो चुका है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement